बाइक के ऊपर पलटा ट्रक, हादसे में महिला की दर्दनाक मौत
बैतुल- हाईवे पर एक ट्रक बाइक पर पलट गया हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह बरेठा घाट में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। यह ट्रक बगल से गुजर रही मोटर साइकिल पर पलटा। मोटर साइकिल पर एक महिला और एक पुरुष सवार थे। हादसे की सूचना पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलवाकर ट्रक को हटवाया। ट्रक हटाया जाता, तब तक महिला की मौत हो चुकी थी, जबकि पुरुष की सांसें चल रही थी। यह देखकर उसे तत्काल ही पाढर अस्पताल भेजा गया है। जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए शाहपुर अस्पताल लाया गया है। हादसे के कारण नेशनल हाइवे पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। दुर्घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम लग गया था। हादसे में मृत महिला और घायल व्यक्ति के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है कि वे कौन हैं और कहां जा रहे थे।