BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल का 347 का रिचार्ज प्लान, मिल रही है 54 दिन की वैधता, 15 हजार से अधिक 4जी टावरों की शुरुआत

BSNL Recharge Plan: BSNL's Rs 347 recharge plan, 54 days validity, launch of more than 15 thousand 4G towers

BSNL Recharge Plan: भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत में शानदार रिचार्ज प्लान दे रही है। निजी कंपनियों के अलावा बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान काफी सस्ते है। बीएसएनएल में अपने ग्राहकों के लिए 347 रुपये का प्लान  लॉन्च किया है इस प्लान के अंतर्गत उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा के अलावा 2GB प्रतिदिन डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैद्यता 54 दिन की है। यह रिचार्ज प्लान उपभोक्ताओं को काफी पसंद आ रहा है।

4G सेवा का भी हो रहा विस्तार
बीएसएनएल कंपनी अब अपनी 4G सेवा का भी तेजी से विस्तार कर रही है। जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल में देशभर में 15000 से अधिक 4G टावरों की शुरुआत कर चुकी है। अब कई स्थानों पर 4G सेवा का लाभ मिलने लगा है। इस वर्ष के आखिरी तक बीएसएनएल देश कई हिस्सों में 4G सेवा  पहुंचा देगा।

Related Articles

Back to top button