हत्या की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखण्डे बैतूल

  • बैतूल – मोबाइल को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों पर चाकू से हमला करने और एक भाई की हत्या करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी भागने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भागने से पहले ही उन्हें दबोच लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक महदगाव में 14 मार्च की रात्रि मोबाईल को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में लोकेश और छोटू नाम के दो सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू छोटू के गले मे लगने से मौत हो गई। वही छोटू का बड़ा भाई लोकेश घायल है जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी नितेश पटेल निर्देशन पर पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुँची। पुलिस ने हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी
    चीकू उर्फ प्रियेश पिता प्रदीप चौबे उम्र 20 साल , महदगांव 02 रितेश सोनारे पिता बामनराव सोनारे उम्र 28 साल, 03 मोटु चौबे उर्फ मोदु महराज पिता ताप्तीप्रसाद चौबे उम्र 45 साल , 04 माया चौबे पति प्रदीप चौबे उम्र 50 साल सभी निवासी महदगांव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयो कि गिर हेतु टीम गठित कि गई जिसमे उनि पवन कुमरे , उनि मोहित दुबे , सउनि राममनोहर , प्रआर 34 प्रहलाद , प्रआर 306 अशोक पांडे , प्रआर 02 चंद्रकिशोर , आर 441 देवलाल , आर 675 लीलाधर , आर 307 रवि , आर 555 संतोष मालवीय , आर 469 राकेश करपे , आर 490 नारायण महत्वपूर्ण भूमिका रही।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button