लूट की घटना को अंजाम देने वाले नाबालिग सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल – मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर दबोच लिया है। आरोपियों के पास से मंगलसूत्र भी बरामद किया गया। गंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
लूट की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की थी। टीम को आरोपियों को पकड़ने में बड़ी सफलता है। 13 मार्च को फरियादिया मीरा भारद्वाज पति भगवान सिंह भारद्वाज जाति राजपुत उम्र 68 साल निवासी पी.एच.ई. आफिस के पीछे टैगौर वार्ड गंज बैतूल द्वारा थाना गंज आकर रिपोर्ट की गई कि 10 मार्च को दोपहर करीबन 01.40 बजे सदर बाजार से घर वापस आते समय पी.एच.ई. आफिस के पास सनराईज ब्यूटी पार्लर के सामनें आम रोड पर चार मोटरसायकल सवार लडको द्वारा फरियादिया के गले से मंगलसूत्र झपट कर ले गये । मंगलसूत्र में एक पेंडल एवं 16 नग सोनें के मोती लगे हुये थे । फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 86/2022 धारा 392 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । विवेचना के दौरान तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर एवं मुखबिरो की सूचना के आधार पर तीन आरोपीगण राजु उर्फ चिटूक गायकवाड , राजकुमार उर्फ सोनू कुमरे , अनिल उर्फ कल्लू सेंदरे एवं एक नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया गया एवं लूटा गया मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल जप्त की गई । नाम आरोपी राजु उर्फ चिटुक पिता गुलाब गायकवाड उम्र 35 साल निवासी हिवरखेड थाना मुलताई हाल मुकाम राजिव नगर थाना अयोध्या नगर भोपाल , 2- राजकुमार उर्फ सोनू पिता रामरतन कुमरे उम्र 30 वर्ष निवासी डान बास्कों के पास सदर बैतूल , 3- अनिल उर्फ कल्लू पिता रमेश सेंदरे उम्र 27 वर्ष निवासी मेहतर मोहल्ला दुर्गा वार्ड बैतूल , एक नाबालिक बालक उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रज्ञा शर्मा , उनि छत्रपाल धुर्वे , सउनि रामस्वरूप रघुवंशी , प्र.आर. 283 अजय वरवडे , प्र . आर . 64 तरुण , प्र . आर . 393 महेन्द्र , आर . 56 नितिन , आर . 62 विकास आर . 581 अनिरुद्ध यादव , आर . 147 राजेन्द्र धाडसे की सराहनीय भूमिका रही।