Nilay Daga News: मुस्लिम बहुल वार्ड में निलय ने बिखेरा अपना जलवा, बुजुर्ग दादी ने दी बेटे को दुआ
Nilay Daga News: Nilay spread his magic in Muslim dominated ward, elderly grandmother prayed for her son.
Nilay Daga News: बैतूल -कांग्रेस चुंनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति अनुसार मुस्लिम बहुल वार्ड में कांग्रेस प्रय्याशी निलय विनोद डागा ने अपनी लोकप्रियता का ऐसा जलवा दिखाया कि बुजुर्गों ने भी कुछ शायराना अंदाज में उन्हें दुआएं दे डाली।
“”तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले, अपने पे भरोसा है तो ये दांव लगा ले “” हिंदी फिल्मों का ये क्लासिक गीत सभी ने सुना होगा । लेकिन ये पंक्तियां आजाद वार्ड की एक वयोवृद्ध महिला ने विधायक निलय विनोद डागा को गाकर सुनाई और उन्हें माला पहनाकर सिर पर हाथ रखकर दुआएं दी ।
बैतूल विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा जब बैतूल के मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में जनसम्पर्क करने पहुंचे तो वहां किसी जलसे सा माहौल हो गया और इन वार्डों के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता निलय के साथ जनसम्पर्क में शामिल हुए ।
इस दौरान निलय जब एक बुजुर्ग महिला से मिले और आशीर्वाद मांगा तो महिला ने निलय का हाथ थामकर उन्हें हिंदी गीत की पंक्तिया सुनाई की तदबीर से बिगड़ी हुई तकदीर बना ले । अपने पे भरोसा है तो एक दांव लगा ले । वयोवृद्ध महिला का उत्साह देखकर ठहाके गूंज उठे लेकिन जनसम्पर्क में शामिल कार्यकर्ताओ का उत्साह भी दोगुना हो गया ।
जिन मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में निलय डागा ने जनसम्पर्क किया वहां के सैकड़ों लोगों ने निलय को कोरोनाकाल में की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा किया और जीत की दुआएं दी। निलय डागा ने डोर टू डोर जाकर सभी रहवासियों से मुलाकात की।