Nilay Daga News: विधायक निलय विनोद डागा के प्रयासों से किसानों की राह आसान हुई: पंडित नरेंद्र शुक्ला
Nilay Daga News: Efforts of MLA Nilay Vinod Daga made the path of farmers easier: Pandit Narendra Shukla
Nilay Daga News: बैतूल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित नरेंद्र शुक्ला ने बयान जारी करते हुए बताया कि,आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी बैतूल विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसान वर्ष के 12 महीने में से आठ माह तक कीचड़ से सनी कच्ची सड़कों के कारण मुसीबत झेलने के लिए मजबूर हो रहे थे। बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनने के बाद निलय विनोद डागा ने किसानों का दर्द स्वयं महसूस किया। उन्होंने अपने विधायक कार्यकाल में सबसे पहला काम किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए किया। विधायक को जब पता चला कि बैतूलबाजार नगर में निवास करने वाले किसानों को चिखल्या में स्थित उनके खेत तक पहुंचने के लिए कीचड़ से ही गुजरना पड़ता है। वर्षाकाल के चार माह और उसके बाद नहर का पानी मार्ग पर आने से ठंड के चार महीने सड़क से बैलगाड़ी तक नहीं जा पाती है। यही हाल आरूल से सोहागपुर के बीच के रास्ते, बैतूलबाजार से सिंगनवाड़ी और भड़ूस गांव से पांगरा के बीच की कच्ची सड़क के कारण हो जाते हैं। ऐसे में विधायक ने किसानों को कई पीढ़ियों से उठाई जा रही परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए पक्की सड़कों का निर्माण कराने का बीड़ा उठाया। अब इन सड़कों के बन जाने से किसान वर्ष भर अपने खेत बाइक, चार पहिया वाहन और बैलगाड़ी से बिना किसी परेशानी के आना जाना कर रहे हैं। आरूल गांव के किसानों को सोहागपुर में स्थित शुगर मिल तक गन्ना पहुंचाने के लिए सड़क के खस्ताहाल होने से करीब 10 किमी दूरी का लंबा फेरा लगाना पड़ता था। अब आरूल से सोहागपुर के बीच तीन किमी की डामरीकृत सड़क बन गई है इससे किसान आसानी के साथ शुगर मिल तक गन्ना पहुंचाने लगे हैं। यही स्थिति सिंगनवाड़ी गांव के किसानों की भी है। उन्हें भी पक्की सड़क की सौगात मिल गई है जिससे किसानों को राहत मिली है।विधायक निलय विनोद डागा ने बैतूल बाजार के अंबेडकर वार्ड से चिखलदा आठनेर रोड (भोगीतेढ़ा)चौराहे तक 2.80 किलोमीटर की सड़क जिसकी लागत 298. 88 लाख रुपए से बनवाई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत आरुल से सोहागपुर रोड मेंढा तक डामरीकरण मार्ग का निर्माण इसकी लंबाई 3 किलोमीटर का निर्माण लागत 294.92 लाख रुपये से कराया। ग्राम सिंगनवाड़ी से फोर लेन बैतूल बाजार तक डामर रोड 3 किलोमीटर बनवाई जिसकी लागत 216.44 लाख रुपये है। भडूस से पांगरा -भयावाड़ी मार्ग 5.7 किलोमीटर का निर्माण कराया जिसकी लागत 249.19 लाख रुपये है।उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक स्व विनोद डागा ने भी अपने विधायक कार्यकाल में गांव-गांव को पक्की सड़क से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कराया था।