ट्रैफिक पुलिस और तथाकथित पत्रकारों बीच हुआ जमकर विवाद
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– कॉलेज चौक पर दो युवकों और ट्रैफक पुलिस के बीच जमकर विवाद हो गया है । विवाद को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जानकारी के अनुसार रविवार शाम को ट्राफिक पुलिस द्वारा कालेज चौक पर बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट पहने लोगों की चलानी कार्यवाही चल रही थी। तभी पुलिस ने एक स्कूटी चालक को रोका और लाइसेंस और हेलमेट की जानकारी पूछ गई। युवकों के पास न तो लाइसेंस था और ना ही हेलमेट पहने थे। चालान काटने का बोला तो युवक बोले हमारा चलन काटोगे क्या? इसी बात को लेकर ट्रैफिक कर्मी और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई। स्कूटी चालक युवकों ने फोन लगाया दो अज्ञात युवक जनके लंबे -लंबे बाल थे, काली टीशर्ट पहने थे मौके पर पहुंचे, फिर क्या जान पहचान हो जाय दोनों युवक अपने आप को पत्रकार बताने लगे और कहने लगे कि हमारा चालन कटोगे। तथाकथित पत्रकार और पुलिसकर्मी बीच चौराहा पर उलझ पड़े। पत्रकारों ने अपने अस्तित्व को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और फोन पर फोन घुमाते रहे। विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज चौक पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस का कहना है कि युवकों के पास पत्रकारिता का कोई कार्ड नहीं था। अपने आप को पत्रकार बताने वाले युवक पुलिस की चालानी कार्यवाही में खलल डालने लगे। पुलिस द्वारा तथाकथित पत्रकारों को समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी विवाद करने लगे। बिना किसी चालानी कार्यवाही के स्कूटी चालक युवकों को मौके से भगा दिया गया। ट्रैफिक कर्मी ने बताया कि कभी भी चालानी कार्यवाही के दौरान देखने में आता है कि कई लोग अपने आप को पत्रकार बताकर पुलिस कर्मियों को धमकाते और कार्रवाई में बाधा पहुंचाते हैं। इधर अपने आप को पत्रकार बताने वाले युवकों का कहना है कि वह न्यूज़ के लिए वीडियो बना रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने उन्हें वीडियो बनाने से और रोका गया।