गन्नाबाड़ी में लगी आग, लाखों का नुकसान
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल। गर्मी की आहट के पहले ही गन्नाबाड़ी में आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है। रविवार दोपहर को बडोरा स्थित गन्नाबाड़ी में आग लग गई। आगजनी से किसान को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही बैतूल से दो दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 12 बजे दमकल गाडिय़ों को सूचना मिली थी कि रेसीराम सरले के बडोरा के पास स्थित खेत की गन्नाबाड़ी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंचती तब तक 3 एकड़ की गन्नाबाड़ी को आग ने अपनी चपेट में ले लिया था। खेत में लगी गन्नाबाड़ी आग से जलकर खाक हो गई है। इस आगजनी की घटना में किसान को लाखों रूपये का नुकसान होने की बात सामने आई है। आग किस कारण से लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गर्मी के दिनों में गन्नाबाड़ी में आग लगने की घटनाएं सामने आती है। अधिकतर आगजनी की घटनाएं विद्युत तारों में शार्ट सर्किट के चलते होती है। फिलहाल आगजनी की घटना की जांच की जा रही है।