Advertisement

परीक्षा के कुछ घंटे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 12 वीं का प्रश्न पत्र


बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी (12 वीं) की परीक्षा का हिन्दी का प्रश्र पत्र बैतूल में लीक होने से हड़कंप मच गया है। परीक्षा के लगभग ढाई घंटे पहले सोशल मीडिया के कुछ व्हाटसएप पर पूरा प्रश्र पत्र हाथ से लिखा हुआ था। सोशल मीडिया पर प्रश्र पत्र वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को इस बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन से लीक हुए प्रश्र पत्र की जानकारी देते हुए शिकायत की है।
शनिवार को कक्षा 12 वीं का प्रश्र पत्र संपन्न हुआ। परीक्षा सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुई, लेकिन प्रश्र पत्र सोशल मीडिया पर परीक्षा के कुछ घंटे पहले ही वायरल हो गया। वायरल प्रश्र पत्र हाथ से लिखा हुआ है। लिखे हुए प्रश्र पत्र और विद्यार्थियों को परीक्षा में दिए गए प्रश्र पत्र के प्रश्र मिलता जुलते है। प्रश्र पत्र लीक होने की जानकारी कुछ विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को दी है। 12 वीं के विद्यार्थी शुभम बोरवार ने बताया कि आशीष अंबुलकर ने बताया कि हाथ से लिखा हुआ 12 वीं का हिन्दी प्रश्र पत्र हमें टेलीग्राम पर लगभग सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर प्राप्त जो गया था। विद्यार्थियों ने शुरूआत में तो इस प्रश्र पत्र पर यकीन ही नहीं किया, लेकिन विद्यार्थियों ने जब मुख्य परीक्षा में मिले प्रश्र पत्र और वायरल हुए प्रश्र पत्र का मिलान किया तो मिलता जुलता है। विद्यार्थी प्रश्र पत्र लिखे होने की जानकारी लेकर थाने गए थे, लेकिन थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की है। मायूस लौटे विद्यार्थियों ने प्रश्र पत्र लीक होने की शिकायत कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर की है। पेपर भले ही लीक होने की जानकारी सामने आई है, लेकिन अधिकारियों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

565 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
कक्षा 12 वीं के प्रश्र पत्र में कई केन्द्रों पर विद्यार्थियों के अनुपस्थित होने की जानकारी भी मिली है। परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी में बताया गया कि परीक्षा में 16910 विद्यार्थी बैठना था। जिसमें से 16148 विद्यार्थी ही परीक्षा में बैठे और 565 विद्यार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे है। शनिवार को 12 वीं का दूसरा प्रश्र पत्र था। विद्यार्थियों की परीक्षा कक्ष में प्रवेश होने के पहले ही चैकिंग की गई। पूरे परीक्षा समय में उड़नदस्तों ने भी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोपहर 3 बजे तक मिली जानकारी के अनुसार एक भी परीक्षा केन्द्र पर कोई नकल प्रकरण नहीं बना है। कुछ परीक्षा केन्द्रों की जानकारी आना शेष था। कोरोना को देखते हुए विद्यार्थियों को मास्क लगाकर आना भी अनिवार्य किया है। सुबह कई विद्यार्थी बिना मास्क लगाए ही कक्ष में प्रवेश कर रहे थे उन्हें मास्क लगाने की सख्त हिदायत दी गई। परीक्षा केन्द्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है। जिन विद्यार्थियों का तापमान अधिक हो रहा है उन विद्यार्थियों को अलग कक्ष में बैठाने की व्यवस्था की गई। हालांकि किसी भी केन्द्र पर विद्यार्थियों को बुखार होने की सूचना नहीं मिली है।
इनका कहना
सोशल मीडिया पर प्रश्र पत्र लीक होने की जानकारी नहीं मिली है। पेपर लीक होने की शिकायत मिलती है तो इस पर गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को प्रश्र पत्र सोशल मीडिया पर मिला है वे शिकायत करें। इसकी जांच की जाएगी।
सुबोश शर्मा, योजना अधिकारी, जिला शिक्षा कार्यालय, बैतूल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button