सीडीआर- सीडीआर खेल रहे विधायक, किसानों की चिंता नही
बैतूल– आये दिनों कृषि मंडी में किसान परेशान रहते है। बैतूल विधायक सीडीआर- सीडीआर ही खेल रहे है। विधायक को किसानों की कोई चिंता नही है। आज भी मौसम खराब था इसके बावजूद किसानों की उपज को शेड के बाहर खुले में डाल दिया किसान परेशान है लेकिन विधायक मंडी में जाकर किसानों को परेशानी को नही सुन रहे है। मंडी बैतूल विधानसभा में आती है। ऐसे में विधायक का कर्तव्य बनता है कि वे मौके पर पहुंचकर किसानों की समस्या समाधान करें। लेकिन विधायक किसानों की समस्या को लेकर गंभीर नहीं है। हालांकि विधायक कुछ महीने पहले एक बार मंडी जरूर पहुचे थे और उन्होंने मंडी प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई थी।