अंग्रेजी के प्रश्न पत्र में नही बना कोई नकल प्रकरण, 562 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा गुरुवार को कक्षा 12 अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र आयोजित किया है। पहले दिन किसी भी केंद्र पर कोई नकल प्रकरण नही बना है। परीक्षा में कुल 17045 विद्यार्थी समम्मिलित होना था। जिसमे से 562 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे है। परीक्षा के लिए जिले भर में 128 परीक्षा केंद्र बनाए गए है।113 केंद्रों पर परीक्षा सम्पन्न हुई। विद्यार्थियों को केंद्र पर सुबह 8:30 बजे ही बुला लिया था। कोरोना संक्रमण के चलते विद्यार्थियों को मुंह पर मास्क लगाना अनिवार्य किया था। परीक्षा कक्ष में प्रवेश के पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई। परीक्षा के लिए बनाएगा 5 संवेदन और 10 अति संवेदनशील केंद्रों पर उड़न दस्तों की पैनी नजर बनी रही। जिले भर में परीक्षा के लिए 20 उड़न दस्ते गठित की है। गुरुवार को कक्षा दसवीं का हिंदी प्रश्न पत्र आयोजित किया जाएगा।