ग्राम गुनखेड़ में कुएं में गिरने से वृद्ध महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
बैतूल- आठनेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुनखेड़ में एक वृद्ध महिला के कुएं में गिरने से मौत हो गई। आठनेर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की है
आठनेर थाना प्रभारी ने बताया कि गुनखेड़ निवासी चंद्रभागा पत्नी चिंधुजी चिलाते (73) का शव कुएं में मिला है। परिजनों ने मामले की सूचना आठनेर पुलिस को दी है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकलवा कर पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस के मुताबिक महिला खुले में शौच के लिए गए इस दौरान हादसा हो गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।