प्रेशर हॉर्न बजाने वाले वाहन चालकों की अब खैर नहीं, वाहनों पर किया जुर्माना
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल– प्रेशर हार्न बजाने वाले वाहन चालको की अब खैर नहीं होगी। परिवहन विभाग ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करना प्रारंभ कर दिया है। वाहन चालकों में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला परिवहन विभाग की टीम ने प्रेशर हार्न बजाने वाले वाहनों की धर पकड़ शुरू की। जानकारी के अनुसार जिला परिवहन अधिकारी रंजना सिंह कुशवाह के नेतृत्व में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान 20 वाहनों से प्रेशर हॉर्न हटवाए गए। साथ ही तीन वाहनों पर धारा 119/177 अंतर्गत कार्रवाई की जा कर 1500 रुपए की वसूली की गई। परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी। वाहन चालको को प्रेशर हार्न नही लगाने की हिदायत भी दी है।