Betul Road Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, एक गंभीर घायल, पुलिस जांच में जुटी
Betul Road Accident: Young man dies after being hit by an unknown vehicle, one seriously injured, police engaged in investigation
Road Accident : सोमवार रात बैतूल बाज़ार–बैतूल मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े नौ बजे बैतूल बाज़ार निवासी मोंटी (22), पिता मुन्ना पवार (हलवाई) और उसका साथी नितिन गायकवाड़ बाइक से बैतूल बाज़ार की ओर लौट रहे थे। हनुमान मंदिर के सामने अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि मोंटी के सिर के ऊपर से वाहन का टायर गुजर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से गुरुकृपा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही बैतूल बाज़ार पुलिस मौके पर पहुंची, शव को जिला अस्पताल भेजा गया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


