DA Hike : दीपावली से पहले कर्मचारियों को मिला बड़ा तोहफा, लाखों को मिलेगा फायदा

DA Hike: Employees get a big gift before Diwali, lakhs will benefit

फ़ाइल फ़ोटो

DA Hike :  दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। अब DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू होगी और अक्टूबर की सैलरी के साथ जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा।

इस फैसले से करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा, जबकि सरकारी खजाने पर 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर 50,000 रुपये बेसिक वेतन वाले कर्मचारी को हर महीने 1,500 रुपये ज्यादा मिलेंगे यानी सालाना 18,000 रुपये का फायदा होगा। यह 7वें वेतन आयोग की आखिरी बढ़ोतरी है क्योंकि इसकी अवधि दिसंबर 2025 तक है। इसके बाद 8वें वेतन आयोग का नया वेतन ढांचा 2026-27 से लागू होगा। कर्मचारियों ने इस फैसले को मोदी सरकार का दिवाली गिफ्ट बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button