Chhattisgarh Train Accident : बिलासपुर में पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर, 8 यात्रियों की मौत, कई यात्री घायल
Chhattisgarh Train Accident: Fierce collision between passenger train and goods train in Bilaspur, 8 passengers killed, many passengers injured
Chhattisgarh Train Accident : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा रेल हादसा हुआ, जब कोरबा पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसा गटौरा स्टेशन के पास लाल खदान क्षेत्र में हुआ। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 16 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि घायलों को रेलवे अस्पताल, सिम्स और अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेलवे और जिला प्रशासन की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। गैस कटर की मदद से पैसेंजर ट्रेन की बोगियों को काटकर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है। दो यात्री अभी भी बोगी में फंसे हुए बताए जा रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जानकारी लेकर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर घायलों को 5 लाख रुपये और सामान्य घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
हादसे के चलते कोरबा-बिलासपुर रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी गई है। आजाद हिंद एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस, बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन 4 से 5 घंटे तक प्रभावित हुआ है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, प्राथमिक जांच में सिग्नल या तकनीकी गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के असली कारणों का पता चल सकेगा।



