Betul Mandi Bhav 15 October 2025  : आज 15 अक्टूबर 2025 के बैतूल मंडी भाव, भावांतर योजना में उपज बेचने वाले किसानों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी

Betul Mandi Bhav 15 October 2025: Important instructions issued for farmers selling produce under the Betul Mandi Bhav, Bhavantar Yojana today, 15 October 2025

Betul Mandi Bhav 15 October 2025  : बुधवार को बैतूल मंडी में खरीदी हुई।  उपज के दामों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 15 अक्टूबर 2025  को बैतूल मंडी में कुल उपज की आवक 5 हजार 396 बोरे रही। 4052 बोरे आवक गेंहू की आवक रही। सोयाबीन की 421 बोरे  मक्का की आवक 875 बोरे रही है। 

कृषि उपज मंडी में गेंहू, और सोयाबीन सबसे ज्यादा आवक

मूंग और उड़द की आवक आने लगी
बुधवार को मंडी में मूंग   और उड़द की आवक आई  है ।  मूंग के दाम 6200 से लेकर 6900 रुपये तक है।  उड़द के  दाम 5100 प्रति किवंटल के पार थे।
साफ-सुथरी व सूखी उपज लाने पर मिलेगा बेहतर भाव

बैतूल। कृषि उपज मंडी बैतूल एवं उपमंडी शाहपुर प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी कृषि उपज — चाहे सोयाबीन हो या अन्य फसल — मंडी में पूरी तरह सूखाकर, साफ-सुथरी, छनी-बिनी अवस्था में लेकर आएं। प्रशासन ने कहा है कि साफ और उच्च गुणवत्ता वाली उपज को खुले प्रतिस्पर्धात्मक नीलामी में अधिक भाव मिल सकेगा।

मंडी सचिव ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना का लाभ केवल उन्हीं पंजीकृत किसानों को मिलेगा, जो अपनी सोयाबीन मंडी प्रांगण के भीतर व्यापारियों को बेचेंगे। योजना के नियमों के अनुसार मंडी परिसर में आने वाली प्रत्येक ट्रैक्टर-ट्रॉली का नंबर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाएगा। इसलिए किसान भाई अपने वाहनों पर ट्रॉली नंबर अवश्य लिखवाएं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना का लाभ केवल एफ.ए.क्यू. (FAQ) यानी उच्च गुणवत्ता की सोयाबीन पर ही मिलेगा। सिकुड़े हुए, अपरिपक्व, दागी, टूटी, घुन लगी या नमी वाली सोयाबीन को नॉन-एफ.ए.क्यू. मानकर योजना से बाहर रखा जाएगा।

मंडी प्रशासन ने बताया कि एफ.ए.क्यू. से कम गुणवत्ता वाली सोयाबीन के सैंपल रखना शुरू कर दिया गया है, ताकि किसानों को गुणवत्ता मानक की जानकारी मिल सके।

इसके साथ ही यह भी चेतावनी दी गई है कि जो किसान व्यापारियों से नकद भुगतान लेंगे, उन्हें भावांतर योजना का लाभ नहीं मिलेगा। योजना के अंतर्गत केवल ऑनलाइन भुगतान — आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से ही राशि प्राप्त करना मान्य होगा।

मंडी प्रशासन ने सभी किसानों से अपील की है कि वे योजना की शर्तों का पालन करें और उच्च गुणवत्ता की फसल लेकर आएं, ताकि उन्हें अधिक मूल्य और योजना का पूरा लाभ मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button