Aadhaar Card Update: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आधार के नियम, जाने क्या होगा बदलाव
Aadhaar Card Update: Aadhaar rules will change from October 1, know what will change
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड से जुड़े काम अब पहले की तुलना में आपकी जेब पर थोड़ा और बोझ डाल सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में डेमोग्राफी और बायोमेट्रिक अपडेट की नई दरें तय कर दी हैं। ये नई दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू होंगी और 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेंगी।
अब चुकाने होंगे ज्यादा पैसे
पहले आधार कार्ड अपडेट के लिए आपको 50 से 100 रुपये तक का शुल्क देना होता था। लेकिन 1 अक्टूबर से ये दरें बढ़ा दी जाएंगी। अब नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए 50 रुपये नहीं, बल्कि 75 रुपये देने होंगे।
वहीं, बायोमेट्रिक अपडेट के लिए शुल्क 100 रुपये से बढ़कर 125 रुपये कर दिया गया है।
किस पर होगा असर?
- नया आधार कार्ड बनवाना पहले की तरह फ्री रहेगा।
- 5-7 साल और 15-17 साल की उम्र में होने वाला मेंडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट भी मुफ्त रहेगा।
- लेकिन, 7 से 15 साल और 17+ उम्र वालों को बायोमेट्रिक अपडेट कराने पर अब 125 रुपये चुकाने होंगे।
पूरे देश में लागू
UIDAI ने साफ किया है कि यह नई दरें पूरे भारत में लागू होंगी, जिसमें मध्यप्रदेश समेत सभी राज्य शामिल हैं। यह नियम 1 अक्टूबर से लागू होकर अगले तीन साल तक, यानी 30 सितंबर 2028 तक प्रभावी रहेंगे।
क्यों जरूरी है अपडेट?
आधार कार्ड में समय-समय पर डेमोग्राफी और बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है, ताकि सरकारी योजनाओं और अन्य सेवाओं का लाभ सही व्यक्ति तक पहुंच सके। UIDAI का कहना है कि नई दरें तकनीकी सुधार और सेवा गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए तय की गई हैं।
संक्षेप में, 1 अक्टूबर से आधार अपडेट की प्रक्रिया महंगी हो जाएगी। इसलिए अगर आपको नजदीकी समय में नाम, पता या अन्य डिटेल बदलनी हैं, तो 30 सितंबर तक पुराने शुल्क पर काम करवाना बेहतर रहेगा।