MP Crime News: आधी रात कब्रिस्तान पहुँचकर खोदने लगता कब्रें, पढ़िए रोंगटे खड़े करने वारदात, आरोपी गिरफ्तार

MP Crime News: Reaches the cemetery at midnight and starts digging graves, read the hair-raising incident, accused arrested

MP Crime News:  मध्यप्रदेश के खंडवा से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बड़ा कब्रिस्तान में अमावस्या की रात कब्रें खोदकर लाशों के साथ छेड़छाड़ करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है—वह तंत्र क्रिया के जरिए अपनी शक्ति बढ़ाना चाहता था और इसके लिए कब्रों से निकली लाशों के बालों की जरूरत होती थी।

कब्रें खोदकर किया जाता था घिनौना कृत्य

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अब तक तीन कब्रें खोदकर शवों से छेड़छाड़ करने की बात कबूल की है। वह रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंचकर शवों को खंगालता और बाल काटकर अपने पास रखता था।

सीसीटीवी ने खोला राज

21 सितंबर की रात बड़ा कब्रिस्तान में दो कब्रें खुली मिली थीं, जिनमें से एक महिला की कब्र थी। परिजनों ने शव के कपड़े अस्त-व्यस्त मिलने पर पुलिस को सूचना दी। इससे पहले 19 मई को बड़ा कब्रिस्तान और सिहाड़ा कब्रिस्तान में छह कब्रों के साथ इसी तरह की घटना हो चुकी थी। धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बड़ा कब्रिस्तान में 13 सीसीटीवी कैमरे लगाए।

इन्हीं फुटेज में आरोपी की करतूत कैद हुई। पुलिस ने उसकी पहचान अय्यूब खान निवासी मुंदवाड़ा गांव के रूप में की और फिर मंगलवार देर रात हरसूद से गिरफ्तार कर लिया।

इलाके में दहशत, पुलिस सतर्क

यह सनसनीखेज वारदात सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। लोग कब्रिस्तान के पास जाने से भी कतराने लगे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वह अकेला है या किसी तांत्रिक गिरोह से जुड़ा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button