MP News : मध्य प्रदेश के 54 धार्मिक स्थलों पर मिलेगी हेलीकॉप्टर सेवा, देखिए शहरों के नाम की लिस्ट

MP News: Helicopter service will be available at 54 religious places in Madhya Pradesh, see the list of cities.

MP News : मध्यप्रदेश में पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को नई उड़ान देने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में 54 शहरों और पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। यह सेवा सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल (PPP) के तहत संचालित होगी।

प्रमुख बिंदु

  • सेवा सभी हवाई अड्डों, हेलीपैड और हवाई पट्टियों के बीच निजी ऑपरेटर द्वारा चुने गए रूट्स पर उपलब्ध होगी।
  • भोपाल-इंदौर के बीच भी हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।
  • पर्यटन स्थल, प्रमुख शहर और ईको-टूरिज्म स्पॉट्स को इस सेवा से जोड़ा जाएगा।
  • निजी ऑपरेटर 6 सीटर (सिंगल/डबल इंजन) हेलीकॉप्टर का संचालन करेंगे और किराया वे स्वयं तय करेंगे।
  • सरकार एविएशन पॉलिसी के तहत ऑपरेटर को 75 लाख से 1 करोड़ रुपए तक वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) देगी।

तीन सेक्टरों में बांटे गए शहर और स्थल

  • सेक्टर-1: इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, गांधीसागर, मंदसौर, नीमच, हनुवंतिया, खंडवा, खरगौन, बुरहानपुर, बड़वानी, आलीराजपुर, रतलाम, झाबुआ, नलखेड़ा, भोपाल और जबलपुर।
  • सेक्टर-2: भोपाल, मढ़ई, पचमढ़ी, तामिया, छिंदवाड़ा, सांची, इंदौर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, शिवपुरी, कूनो (श्योपुर), ओरछा, गुना, राजगढ़, सागर, नर्मदापुरम, बैतूल, टीकमगढ़ और जबलपुर।
  • सेक्टर-3: जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, सरसी, परसिली, मैहर, सतना, पन्ना, खजुराहो, कटनी, रीवा, सिंगरौली, अमरकंटक, सिवनी, सीधी, मंडला, पेंच, डिंडौरी, भोपाल और इंदौर।
  • Aaj Ka Rashifal 24 September 2025 : इन राशि वालों को आज होगा आर्थिक लाभ, जाने किसे बीतेगा दिन

वित्तीय प्रावधान

  • सेक्टर-1 और 2: 50 घंटे संचालन अनिवार्य, 75 लाख रुपये VGF।
  • सेक्टर-3: 70 घंटे संचालन अनिवार्य, 1 करोड़ रुपये VGF।
  • सरकार सालभर में कुल 35.40 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी।

इस योजना से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी और यात्रियों को तेज व आधुनिक परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button