MP News: आईटी क्षेत्र में विशेष पहचान स्थापित करेगा मप्र, CM मोहन यादव ने की ये बड़ी तैयारी, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

MP News: मध्य प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घोषणा किया है कि मध्य प्रदेश आईटी क्षेत्र में विशेष पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक गतिविधियों का विस्तार करते हुए समय के साथ चलने के लिए आईटी सेक्टर में निवेश और गतिविधियों का विस्तार जरूरी है।
मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में आईटी इंडस्ट्री के लिए है पर्याप्त आधार (MP News)
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में आईटी इंडस्ट्री का पर्याप्त आधार विद्यमान है। राज्य सरकार आवश्यक सहयोग और समर्थन उपलब्ध कराकर प्रदेश की आईटी इंडस्ट्री को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर विशेष पहचान दिलाएगी।
27 अप्रैल को मध्य प्रदेश के इंदौर में टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव होना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में होने वाले आईटी कॉन्क्लेव के संबंध में विभिन्न जिलों के उद्योगपतियों से समत्व भवन से वर्चुअल संवाद कर रहे थे इस दौरान उन्होंने कई बड़े ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आईटी पार्क का विस्तार जरूरी है इसके साथ ही आईटी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उद्योगपतियों से दक्ष मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा और औद्योगिक गतिविधियों में स्टार्टअप, उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने के लिए भी उन्होंने बात की।
Also Read:MP News: नाना बने मुख्यमंत्री मोहन यादव, अपनी नातिन पर लुटाया प्यार, देखें वायरल वीडियो
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के आईटी सेक्टर में लोगों को रोजगार मिलेगा जिससे राज्य की बेरोजगारी दर कम होगी।