MP News: मप्र में किसानों को बड़ी सौगात, पशु पालने वालों की मौज, जमकर होगी कमाई

MP News: मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के हित के लिए कई तरह की योजनाओं का संचालन किया जाता है। आज 14 अप्रैल को राज्य सरकार ने किसानों के लिए एक नई स्कीम लॉन्च की है जिसका नाम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह योजना सिर्फ दूध का पैदावार नहीं बढ़ाएगी बल्कि गांव के किसानों की आर्थिक स्थिति भी अच्छी करेगी और उनकी कमाई बढ़ाने में योगदान करेगी। तो आईए जानते हैं इस योजना से जुड़े डीटेल्स…
दुग्ध उत्पादन में तीसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश (MP News)
मध्य प्रदेश अभी भी दूध उत्पादन में तीसरे नंबर पर है।राज्य का 9% दूध देश की जरूरत के लिए जाता है और राज्य सरकार अभी से 20% तक ले जाने का लक्ष्य रख रही है। इंदौर के पास महू में अभी कुछ समय पहले ही एक नया गौशाला खोला गया और इस मिशन का यह हिस्सा है।
कामधेनु योजना किसानों के लिए क्यों है खास ?
डॉ आंबेडकर कामधेनु योजना का मुख्य उद्देश्य पशुपालकों को मजबूत बनाना है। इस योजना के अंतर्गत गए खरीदने वालों को 25% तक सब्सिडी दी जाएगी। यह स्कीम छोटे किसानों के लिए एक बड़ा मौका है और वह अब ज्यादा पशु पाल पाएंगे और अपनी आय को बढ़ा सकेंगे। इसके साथ ही साथ गांव में दूध संग्रह केंद्र और गौशालाओं को अपग्रेड करने का भी प्लान बनाया गया है।
पशुपालन से होगा बेहद फायदा
राज्य सरकार की इस योजना से मध्य प्रदेश का पशुपालन सेक्टर नहीं ऊंचाइयों को छूएगा। यहां अभी प्रति व्यक्ति दूध का उत्पादकता 644 ग्राम है जो देश के औसत से 459 ग्राम अधिक है। अगर सरकार 20% का लक्ष्य पूरा कर लेती है तो राज्य का बेहद विकास होगा।