MP News : इन पांच जिलों को जोड़कर मध्य प्रदेश में बन रहा महानगर, बहुत तेजी से होगा विकास

MP News
MP News

MP News : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य के दो शेरों को महानगर घोषित किया है। इन दोनों शहरों का नाम भोपाल और इंदौर है और जल्दी से महानगर बनाया जाएगा और तमाम तरह की आधुनिक सुविधाए इन शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। इंदौर के महानगर बनने के बाद यहां के औद्योगिक और आर्थिक विकास में तेजी आने की संभावना है।

इंदौर को बनाया जाएगा मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MP News)

इंदौर को मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने की तैयारी शुरू की जा रही है ताकि शहर और इसके आसपास के क्षेत्र का विकास हो सके। सीईओ आरपी अहिरवार ने बताया कि 10 लाख से अधिक लोगों वाले क्षेत्र को मेट्रोपॉलिटन एरिया घोषित किया गया है। अनियोजित विकास की स्थिति में इंदौर की शहरी आबादी के साथ-साथ उसके परिधीय क्षेत्रों की वृद्धि दर 50% तक पहुंच चुकी है।

Also Read:MP Transfer News : मध्य प्रदेश में बड़े स्तर पर तबादले, कई जिलों के अधिकारी बदले, जारी हुई लिस्ट

निकाला जा रहा है डाटा

मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने के लिए निकायों और जिलों की अलग-अलग तहसील से डाटा निकालना होगा। जिसमें जनसंख्या और उद्योग एनालिसिस रिपोर्ट का ड्राफ्ट बनाया जाएगा। फिर जरूरत की जगह का भौगोलिक विश्लेषण किया जाएगा। सिंहस्थ 2028 को देखते हुए उज्जैन और देवास में कई परियोजनाएं शुरू हो चुकी हैं। इसके साथ क्षेत्र की योजना बनाने का प्रस्ताव बनाया जाएगा। इसके बाद राज्यविकास अथॉरिटी बनाई जाएगी।

Also Read:Betul Crime News: बैतूल में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की गला रेतकर हत्या, घटना से फैली सनसनी

इंदौर, उज्जैन, देवास, धार और शाजापुर का कुछ हिस्सा मेट्रोपॉलिटन अथॉरिटी में शामिल होगा। इस क्षेत्र का कुल क्षेत्रफल 31360.6 वर्ग किलोमीटर होगा, जिससे इंदौर को गुजरात, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की तरह मेट्रोपॉलिटन विकास का मॉडल मिलेगा। ऐसा करने से आर्थिक और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।

Also Read:MP News: मप्र के इन हाइवे पर खर्च होंगे 33 हजार करोड़, इन जिलों में कॉरिडोर और रिंग रोड भी बनेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button