MP Today News: सोने की नकली गिन्नी बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बैतूल पुलिस ने किया भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कई लोगों को ठगा

MP Today News: Betul police busted an interstate gang selling fake gold coins, two accused arrested, duped many people in Uttar Pradesh, Maharashtra, Madhya Pradesh and Chhattisgarh

MP Today News:  सोने की नकली गिन्नी बेचने वाले  अंतरराज्यीय गिरोह का बैतूल पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सोने नकली गिन्नी बरामद की है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल जिले के बीजादेही थाना पुलिस को 05 अप्रैल सूचना मिली थी कि ग्राम झिरियाढोह के जंगल में अज्ञात लोग सोने की नकली गिन्नी बेच रहे है। 
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तकनीकी विश्लेषण एवं निगरानी के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम रूप सिंह पिता गेंदालाल कलमे  उम्र 40 वर्ष से निवासी झिरनापुर थाना सिवनी मालवा और अजीत  राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम होना बताया गया। युवकों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने नकली गिन्नी बेचने की बात कबूल की। दोनों युवकों के पास से 250 सोने की नकली गिन्नीया, 2 मोबाइल बरामद किए है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 2023 की धारा 318(2), 338, 336(3), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। 
आरोपियों ने इन राज्यों में की ठगी
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में सोने की नकली गिन्नी को असली बताकर ठगी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से संपर्क कर उन्हें भरोसे में लेते थे और फिर नकली गिन्नी बेचते थे। इन गिन्नियों को बाजार मूल्य से आधे दामों में बेचा जाता था। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button