Trending

MP News: एमपी केंद्र 17 धार्मिक स्थलों पर नहीं बिकेगी शराब, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शराबबंदी का किया ऐलान 

MP News
MP News

MP News:  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राज्य के 17 धार्मिक स्थान पर शराब को पूर्ण रूप से बंद करने का औपचारिक ऐलान आज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के 11 जिलों में आने वाले 17 धार्मिक स्थलों पर पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू की जाएगी और यहां शराब के सभी दुकानों को बंद कर दिया जाएगा। सभी दुकानों पर ताला लगा दिया जाएगा। नरसिंहपुर से मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने नरसिंहपुर से ऐलान करते हुए कहा कि लाइसेंस वाले शराब के दुकानों को भी धार्मिक स्थलों पर बंद कर दिया जाएगा क्योंकि धार्मिक स्थलों पर शराब बंदी काफी जरूरी है। बजट सत्र में इस प्रावधान को पेश किया जा सकता है। धार्मिक स्थल होने की वजह से यहां पर बड़े पैमाने पर भक्त आते हैं।संत समाज के द्वारा भी शराब बंद करने का मांग किया गया था और अब मोहन यादव ने यह बड़ा फैसला लिया है।

एमपी की 17 जगहों पर होगी शराबबंदी ( MP News )

  • उज्जैन (महाकालेश्वर मंदिर
  • अमरकंटक (नर्मदा उद्गम स्थल, नर्मदा मंदिर)
    महेश्वर (पर्यटन नगरी, नर्मदा किनारे कई प्राचीन मंदिर)
  • ओंकारेश्वर (12 ज्योर्तिलिंगों में से एक भगवान ममलेश्वर का मंदिर)
  • ओरछा (भगवान रामराजा सरकार की नगरी)
    मंडला (नर्मदा के प्रसिद्ध घाट, भक्तों की भीड़ लगती है.)
  • मुलताई ( प्रसिद्ध धार्मिक ताप्ती नदी का उद्गम स्थल)
  • जबलपुर (नर्मदा के किनारे बसा शहर, भेड़ाघाट)
  • दतिया (प्रसिद्ध पीतांबरा माई का मंदिर)
  • नलखेड़ा (मां बगुलामुखी माता का प्रसिद्ध मंदिर)
    चित्रकूट (धार्मिक नगरी, भगवान राम ने वनवास का समय यहा बिताया था.)
  • सलकनपुर (प्रसिद्ध देवी मंदिर)
  • मैहर (मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर)
  • मंदसौर ( भगवान पशुपतिनाथ का प्रसिद्ध मंदिर)
  • बरमान घाट और मंडेलश्वर ( दोनों ही मां नर्मदा के प्रसिद्ध घाट हैं.)
  • पन्ना (जुगलकिशोर भगवान का प्राचीन मंदिर)
  • सांची को भी इसमे शामिल किया जा सकता है, क्योंकि यह बेहद प्राचीन जगह है.

Also Read:MP Government Job: मप्र में आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर निकली वैकेंसी,80 हजार होगी सैलरी, देख डीटेल्स

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button