MP News: चकाचक होंगे एमपी के ये रेलवे स्टेशन, मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं, जारी हुआ आदेश

MP News: मध्य प्रदेश के रेलवे स्टेशनों को एक बार फिर से नए तरीके से विकसित किया जा रहा है। एमपी में सबसे बड़े रेलवे स्टेशन का निर्माण होगा जिसको लेकर पश्चिम मध्य रेलवे ने रेलवे बोर्ड से मंजूरी ले ली है।
इस रेलवे स्टेशन पर 12 नए प्लेटफार्म बड़े भवन फोटो ओवर ब्रिज विशाल पार्किंग फोरलेन पहुंच मार्ग और अन्य सुविधा यात्रियों को दी जाएगी। इस रेलवे स्टेशन का निर्माण करने के लिए रेलवे विभाग को लगभग 287 एकड़ की अलग से जमीन की जरूरत पड़ेगी। शासन के द्वारा इसकी कवायत तेज कर दी गई है।
Also Read:MP News : पुलिस में बड़ा बदलाव, अधिकारियों की पहचान बदली, अब इन पर होगी कार्रवाई
4500 करोड रुपए का बजट हुआ मंजूर ( MP News )

इस स्टेशन के निर्माण कार्य के लिए पिछले दिनों पश्चिमी रेलवे ने रेलवे बोर्ड को एक प्रस्ताव भेजा था जिसको मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड ने 4.1 5000 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाया है और जल्द ही जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जाएगा।
इसके लिए जमीन का खोज किया जा रहा है। रेलवे के द्वारा खरपतवार अनुसंधान संस्थान और जवाहर नेहरू कृषि विश्वविद्यालय से जमीन प्राप्त किया जाएगा।
Also Read:MP News: एमपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब रिटायरमेंट के बाद भी मिलेगा वेतन वृद्धि का फायदा, जानिए नया नियम
मदन मोहन रेलवे स्टेशन का होगा पुनर्निर्माण
जबलपुर में दो बड़े रेलवे स्टेशन है जिसमें मदन मोहन रेलवे स्टेशन और जबलपुर का मुख्य रेलवे स्टेशन इसमें शामिल है। इसके साथ ही अधारताल स्टेशन भी है जिसमें सुधार नहीं हुआ है। मदन मोहन रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा और यहां केवल चार प्लेटफार्म है इसलिए अब इसका पुनर्निर्माण करके इसे बड़ा रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाया जाएगा और यहां पर सभी हाई क्लास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जो की एयरपोर्ट पर मिलती है।



