MP News: दिवाली से पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकड़ी ने एमपी को दिया बड़ा तोहफा, 20 हजार 403 करोड़ की दी मंजूरी, बनेंगी हाईटेक सड़के

MP News: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिवाली से पहले मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के द्वारा राज्य को 200403 करोड रुपए की सड़क निर्माण योजना की मंजूरी दी गई है। राज्य में यातायात के सुविधा बेहतर बनाने के लिए आने वाले समय में 27 परियोजनाओं से सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

नितिन गडकरी ने एमपी को दी बड़ी सौगात ( MP News )

29 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भोपाल के दौरे पर आए थे उसे समय उन्होंने सड़क निर्माण की योजनाओं को स्वीकृति देने का वादा किया था और उस समय मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि राज्य के लोगों की होली और दिवाली एक साथ बनेगी।

राज्य में बनेंगे हाईटेक सड़के

मध्य प्रदेश में 20000 करोड़ की लागत से बनने वाली 27 परियोजनाओं में से 14 परियोजनाएं NHAI के अंतर्गत प्रस्तावित की गई है जिसमें 13658 करोड रुपए खर्च करके 614 किलोमीटर की सड़क बनाई जाएगी। बाकी तेरा परियोजनाओं की सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत बनाई जाएगी जिसमें लगभग 6745 करोड रुपए की खर्चा आएगी।

यातायात होगा आसान

इन सड़कों के निर्माण होने से यातायात की सुविधा आसान हो जाएगी। लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह यात्रा कर पाएंगे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा यह सौगात दिए जाने के बाद लोग खुशी से झूम उठे हैं और अब मध्य प्रदेश में लंबा सफर करना भी मुश्किलों से भरा नहीं होगा।

राज्य में 13 प्रस्तावित परियोजनाएं निम्नलिखित है

मंडला बायपास से नैनपुर बायपास: 46km लंबे खंड को 642 करोड़ की मंजूरी।

-सेंधवा-खेतिया: 57 km लंबे हिस्से के लिए 725 करोड़ रुपये की मंजूरी।

-टिकमगढ़-ओरछा: 75 किमी की परियोजना के लिए 926 करोड़ की मंजूरी।

-शाहगढ़-टीकमगढ़: 80.1 किमी लंबी सड़क के लिए 951 करोड़ की मंजूरी।

-अंजड़-बड़वानी: 20.25 किमी लंबाई की इस परियोजना पर 250 करोड़ रुपये की मंजूरी।

-चंदेरी-पिछोरे: 55.15 किमी लंबे हिस्से पर 452 करोड़ रुपये का बजट मंजूर जिसमें तीन ग्रीनफील्ड बाईपास भी शामिल हैं।

-सिरमौर-डभोरा: 38.29 किमी लंबाई की इस सड़क को 300 करोड़ रुपये की मंजूरी।

-पवई-सलेहा-जसो: 12.49 किमी लंबे हिस्से के शेष बचे काम पर 56 करोड़ होंगे खर्च।

-बैतूल-परतवाड़ा: 62.16 किमी की इस सड़क के लिए 580 करोड़ के बजट की मंजूरी।

-नैनपुर बायपास से बालाघाट बायपास: 74.35 किमी लंबे खंड पर 860 करोड़ की मंजूरी।

–लोनिया (मध्यप्रदेश /महाराष्ट्र सीमा) से बुरहानपुर: 8.8 किमी की इस परियोजना पर 100 करोड़ की मंजूरी।

-सिंगरौली-चित्रंगी-बगदरा: 70.1 कि.मी. लंबी इस सड़क की लागत 903 करोड़।

Also Read:MP News: आपको भी आ सकता हैं मोहन यादव का फोन, खुद आम लोगों की समस्या सुन रहे मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button