Betul Congress News: खस्ताहाल सड़कें, अस्पताल की बदहाल व्यवस्था और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

Betul Congress News: Congress protests against dilapidated roads, poor condition of hospitals and rising electricity bills

Betul Congress News: बैतूल शहर की खस्ताहाल सड़कें, किसानों को दे रहे भारी भरकम बिजली सहित अन्य 6 मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसियों का कहना है कि बैतूल शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत अत्यंत दयनीय हो चुकी हैं। नगरपालिका उदासीन व लापरवाही बरत रही है। बिजली कंपनी द्वारा किसानों को भारी भरकर बिजली बिल थमाएं जा रहे हैं। किसानों को मंडी में सोयाबीन के दाम बहुत कम मिल रहे है। सोयाबीन के दाम में बढ़ोतरी कर किसानों को राहत दी जाए। बिगड़ती काननू व्यवस्था से महिलाएं परेशान है। महिलाओं के साथ अपराध बढ़ते जा रहे हैं। अल्पसंख्यक वर्गों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जिसे रोका जाएं। कई किसानों की फसलें अधिक बारिश से पीली पड़ गई है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा है। किसानों को बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा दिया जाए।

 अस्पताल के हालातों पर भाजपा को घेरा

कांग्रेसियों ने जिला चिकित्सालय की बदहाल व्यवस्था को लेकर भाजपा को जमकर कोसा कांग्रेसियों ने बताया कि जिला चिकित्सालय बैतूल की दुर्दशा जग जाहिर है। भाजपा सरकार में जिला चिकित्सालय में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। गर्भवती महिलाओं को दो-दो दिन बेड नहीं मिल पाता, गंदगी के कारण मरीज और परिजन परेशान होते रहते हैं। भाजपा सरकार ने जिला अस्पताल को और मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड पर संचालित करने का निर्णय लिया है, जो अत्यंत चिंताजनक है। पीपीपी मोड के संचालन का कांग्रेस विरोध करती हैं। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पीपीपी मोड पर संचालित होने पर कमजोर वर्ग के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं दुभर हो जाएंगी तथा निजी कंपनी मनमाने तरीके से जिला चिकित्सालय का संचालन करेगी। कर्मचारियों की नौकरी और उनके अधिकारों पर खतरा मंडरा रहा है। अस्पताल में कई दिनों से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर नहीं है, जिससे सोनोग्राफी बंद होने सहित कई मूलभूत सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध नहीं होने से आमजन परेशान हैं। इन सभी परेशानियों का तत्काल निराकरण किया जाएं। धरना प्रदर्शन के दौरान बैतूल के पूर्व विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष मोनू बड़ोनिया, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रशांत राजपूत, पूर्व विधायक डॉ. पीआर बोडखे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पुष्प पंद्राम, लवलेश राठौर, यतिन्द्र सोनी, राजकुमार दीवान, अजय नावंगे, हषर्सवर्धन धोटे, सुभाष राठौर, भाऊराव धोटे, प्रफुल्ल काले, समीर खान, अनुराग मिश्रा, मोनू वाघ, रेवाराम रावत, नंदिनी तिवारी, प्रेरणा शर्मा, प्रितेश गंगारे, मुकेश यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button