BSNL Telecom News: निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद MP में इतने उपभोक्ताओं ने BSNL में कराई सिम पोर्ट
BSNL Telecom News: After the increase in recharge plans of private companies, so many consumers in MP ported their SIM to BSNL
BSNL Telecom News: निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद ग्राहकों का सरकारी कंपनी BSNL की ओर रुझान बढ़ने लगा है। निजी कंपनियों के हाथ से उपभोक्ता छिटक रहे है। उल्लेखनीय है कि देश की तीन निजी टेलीकॉम कंपनियों ने 25 प्रतिशत रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है। रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी के बाद अब ग्राहक बीएसएनल में सिम पोर्ट करवा रहे है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 13 दीनो में मप्र में निजी कंपनियों के लगभग 1 लाख से अधिक ग्राहकों ने सिम BSNL में पोर्ट की है।
MP बीएसएनएल के सीजीएम सुनील कुमार ने बताया कि 2 महीने में प्रदेश में लगभग 1000 4G टावर लगाए हैं। 4500 पुराने टावरों को 4G में बदला है। अब धीरे-धीरे बीएसएनएल के ग्राहकों में बढ़ोतरी होने लगी। कंपनी अपने 4G नेटवर्क का तेजी से विस्तार करने में लगी है। संभावना है कि 2024 के आखिरी तक बीएसएनएल लगभग सभी जगह 4G सेवा की शुरुआत कर देगा। 2025 में बीएसएनएल 4G को 5G में कन्वर्ट करने वाला है।