Advertisement

Betul Today News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा मां ताप्ती लोक निर्माण को सीएम डॉ यादव ने किया दरकिनार, कांग्रेस हुई हमलावर

Betul Today News: CM Dr. Yadav ignored the announcement of Maa Tapti Public Works made by former Chief Minister Shivraj Singh, Congress became aggressive

Betul Today News:  पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पूर्व मूलताई आकर बड़े बड़े वादे किए थे कि यदि मूलताई विधानसभा से भाजपा प्रत्याक्षी जीत कर आते है तो सबसे पहले मूलताई में भव्य ताप्ती लोक का निर्माण किया जाएगा। मूलताई को जिला बनाया जाएगा लेकिन चुनाव जीतने के बाद प्रदेश से शिवराज सिंह चौहान की विदाई होते ही भाजपा सरकार ने इन सारे वादों से अपना पल्ला झाड़ लिया है । ब्लॉक कांग्रेस संगठन मंत्री सुमित शिवहरे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि मूलताई विधानसभा के निवासियों के साथ भाजपा सरकार ने बड़ा धोखा करते हुए मूलताई को जिला बनाने एवं ताप्ती लोक योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है । पहली बार मां ताप्ती की नगरी में आए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और केंद्रीय राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मूलताई आए  दुर्गादास उईके से मूलताई की जनता को काफी उम्मीदें थी की वे पवित्र नगरी के विकास के लिए मां ताप्ती लोक और मूलताई को जिला बनाने जैसी बड़ी घोषणाए करेंगे। 

मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री ने मूलताई की जनता की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया । मुख्यमंत्री और केंद्रीय राज्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के लिए स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण के नाम पर सड़क किनारे व्यापार करने वाले सैकड़ो छोटे व्यापारियो की दुकानें हटवाकर उनकी रोजी रोटी छीन ली और कार्यक्रम की तैयारियों पर जनता के टैक्स के पैसों से करोड़ों रुपए खर्च किए गए । लेकिन ऊंची दुकान फीका पकवान की तर्ज पर मुख्यमंत्री और जी ने मूलताई विधानसभा के विकास के लिए कोई बड़ी सौगात नहीं दी और तो और अपने पूरे भाषण में मुख्यमंत्री या केंद्रीय राज्यमंत्री ने ताप्ती लोक योजना का एक बार नाम तक नहीं लिया । कार्यक्रम के बाद से मुलताई विधानसभा की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है । भाजपा के सांसद और मूलताई विधायक को जनता के सामने आकर इन सारे सवालों के जवाब देना चाहिए।

Related Articles

Back to top button