Mobile Recharge Plan: मोबाइल उपभोक्ताओं को लगेगा झटका, इस दिन से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज
Mobile Recharge Plan: Mobile consumers will be shocked, mobile recharge will become expensive from this day

कर सकते है एक वर्ष का रिचार्ज
महंगे रिचार्ज से बचना चाहते है तो एक वर्ष तक का रिचार्ज करवा सकते है। तमाम टेलीकॉम कंपनियां 1 वर्ष तक के रिचार्ज प्लान्स की सुविधाएं दे रही है। इस रिचार्ज के बाद बार- बार रिचार्ज की झंझट नही रहेगी।इस प्लान्स पर 5जी अनलिमिटेड की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अभी सभी क्षेत्रों में 5G सेवा उपलब्ध नहीं है। जानकारी यह भी आ रही है कि कंपनियां अब अनलिमिटेड 5जी भी बंद कर सकती है।(Airtel recharge plan)
- यहां भी पढ़े-: Betul Mandi Bhav 12 April 2024: आज 12 अप्रैल 2024 के बैतूल मंडी भाव, 24 हजार रही उपज की आवक
जियो कंपनी के सबसे ज्यादा उपभोक्ता ( jio, Airtel, VI)
TRAI के आकड़ो के मुताबिक जियो टेलिकॉम कंपनी के सबसे ज्यादा उपभोक्ता है। जियो के पास 46.76 करोड़, एयरटेल के पास 38.40 करोड़, ओडाफोन आइडिया के पास 22.05 करोड़, सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनल के पास 9.04 करोड़ उपभोक्ता है। वीआई के उपभोक्ता लगातार कम होते जा रहे है। वीआई ने अभी तक 5जी सेवा शुरु नही की है।