Mobile Service News: मोबाइल की यह सेवा हो रही है बंद, करोड़ो उपभोक्ताओं को लगेगा झटका
Mobile Service News: This mobile service is being discontinued, crores of consumers will be shocked
Mobile Service News: इन दोनों हर किसी व्यक्ति के पास मोबाइल फोन है। उपभोक्ता अपने आवश्यकता अनुसार मोबाइल का उपयोग करते हैं। करोड़ो मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक खबर सामने आ रही है जिसमें सभी मोबाइल के फोन की एक सेवा बंद की जा रही है। इस सर्विस के बंद होने से करोड़ो मोबाइल उपभोक्ताओं को झटका लगने वला है। जानकारी के मुताबिक स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सेफ्टी के लिए डिपार्मेंट आफ टेलीकॉम ने नया आदेश जारी किया है। स्मार्टफोन की एक जरूरी सर्विस को बंद किया जा रहा है। DOT ने जारी किए गए आदेश के मुताबिक 15 अप्रैल 2024 से USSD कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को बंद करने का फैसला लिया है।
बताया गया कि इस सेवा को कई तरह से अनुचित कार्यों में पाया गया जिसकी वजह से इसे बंद किया जा रहा है। DOT टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है कि 15 अप्रैल तक कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को पूर्ण तहत बंद किया जाय। सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों को कॉल फॉरवर्डिंग की सुविधा को हटाकर एक अलग व्यवस्था करने के लिए कहा है। अधिकतर यह भी देखने में आता है कि लोग कॉल फॉरवर्डिंग कर देती जिसे फोन कॉल्स नहीं लग पाते हैं। देखने मे आता है कि कॉल फरवर्डिग की सहायता से कई लोगो ने साथ ऑनलाइन ठगी भी हो जाती है। कॉल फारवर्ड कर ओटीपी का पता लगा लेते है। इसलिए अब इस सेवा को बंद किया जा रहा है।