Road Accident News: सड़क हादसे में घायल महिला की मौत, इधर आठनेर थाना क्षेत्र के एक युवक की संदिग्ध मौत
Road Accident News: Woman injured in road accident dies, here suspicious death of a youth from Aathner police station area
Road Accident News: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम को मुलताई ग्राम सोनेगांव पास छिंदवाड़ा हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में मलोलखाप निवासी सुभाष की मौत हो गई थी। 7 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मुलताई और बैतूल जिला चिकित्सालय भर्ती किया था। जिला अस्पताल में भर्ती घायल गीता पति सुजान सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी जयसिंहपुर जिला आगरमालवा हाल निवासी मलोलखपा मुलताई की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका महिला का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम का शव परिजनों को सौप दिया है। इधर आठनेर थाना क्षेत्र एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आठनेरे क्षेत्र के ग्राम पात्रा निवासी नंजू सरियाम उम्र 40 वर्ष को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया था शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस का कहना है युवक को जब भर्ती किया था उसे समय सड़क हादसे में घायल होने की जानकारी सामने आई थी। युवक की मौत के बाद जब परिजन के बयान दर्ज किया तो उन्होंने बताया कि नंजू के साथ मारपीट हुई है। गाँव के ही एक युवक ने मारपीट की है। मारपीट के बाद उपचार के लिए आठनेरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती किया था यहाँ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि मामला अभी संदिग्ध बना हुआ है जांच के बाद की मौत का कारण सामने आएगा।


