Telecom news: क्या 25 करोड़ लोगों के बंद हो जायेगे मोबाईल फ़ोन, जाने क्या हो सकता है कारण

Telecom news: Will mobile phones of 25 crore people be switched off, know what could be the reason

Telecom news: देश मे डेढ़ सौ करोड़ की आबादी है। जिसमे से 114 करोड़ लोग मोबाइल यूजर है। आज भी कई लोग अभी भी 2 जी और 3 जी का इस्तेमाल करते है। जबकि भारत में 4 जी के बाद 5G में नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो चुका है। अब जिओ और वोडाफोन आइडिया ने 2 जी और 3जी नेटवर्क को बंद करने की मांग की है। दोनों कंपनियों ने ट्राई को पत्र भी लिखा है। अब ट्राई 2G/3G नेटवर्क को बंद करने पर विचार कर सकती है। बताया जा रहा है कि देश मे अभी भी 25 करोड़ उपभोक्ता 2G/3G का इस्तेमाल करते है।  ऐसे में उपभोक्ताओं के सामने परेशानी खड़ी हो सकती है। भले ही कंपनी वाले 2G 3G सेवा को बंद करने की मांग की है लेकिन यह आसान नहीं होगा।

सरकारी दोसंरचर कंपनी बीएसएनएल अभी भी 2G और 3G सेवा दे रही है। अभी तक बीएसएनएल ने 4G सेवा शुरू नहीं की है। ऐसे में 2G/ 3G बंद करना आसान नहीं होगा। हालांकि की बीएसएनल अभी 4G सेवा को रोल आउट करने में लगी हुई है। टेलीकॉम कंपनियों का खाना है कि 2G/ 3G के कारण 4G और 5G सेवा बाधित होते रहती है। अभी भी कई लोग केवल कॉलिंग ले लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते है। 2G/  3G सेवा को बंद किया तो सभी को 4जी और 5जी मोबाइल लेने को मजबूर होना पड़ेगा। 

Related Articles

Back to top button