Nilay Daga News: गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले कांग्रेस की नीतियों को पहुंचा रही महिलाएं, निलय विनोद डागा के लिए मांग रही आर्शिवाद

Nilay Daga News: Women are spreading the policies of Congress in every street and locality, seeking blessings for Nilay Vinod Daga.

Nilay Daga News: बैतूल कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बैतूल विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा के समर्थन में सैकड़ों महिलाओं का हुजूम अब सड़कों के साथ-साथ गली मोहल्लों में भी नजर आने लगा है। गले में कांग्रेस का गमछा और एक हाथ में कांग्रेस का झंड़ा और दूसरे हाथ में कांग्रेस के वचन पत्रों को लेकर महिलाएं घर-घर पहुंच रही है। महिला प्रमुख  पूजा अतुलकर, मोनिका राठौर, संगीता राठौर, मंजू पिपरदे के नेतृत्व में रोजाना सैकड़ों की संख्या में महिलाएं भाई निलय डागा के लिए जनता का आशीर्वाद मांग रही हैं। मंगलवार सुबह से ही बहनों का कारवां शहर के इंद्रा वार्ड, चन्द्रशेखर वार्ड और चक्कर रोड़ इलाके नजर आना शुरू हो गया था। जहां डोर टू डोर पहुँच कर बहनों ने अपने भाई के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर महिलाओं ने निलय डागा जिंदाबाद, निलय डागा इस बार फिर से के नारे लगाते हुए घरों घर पहुंचकर खास तौर पर महिलाओं के लिए दिए गए वचनों को प्रत्येक महिलाओं तक पहुंचा रही है। महिलाओं ने कांग्रेस के वचनों को घरों घर पहुंचाते हुए बताया कि वर्ष 2023 में होने वाले चुनाव में कांग्रेस ने सशक्त बेटी, समृद्व नारी ,खुशहाल मध्यप्रदेश का वचन देते हुए महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस दिया है। कांगे्रस द्वारा बेटी विवाह योजना के अंतर्गत एक लाख एक हजार की सहायता देने के साथ-साथ विधवा विवाह प्रोत्साहन हेतू 1 लाख 51 हजार रूपए दिए जाने का वचन दिया है। वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग और परित्यगता माताओं और बहनों को 1200 रूपए तथा बहु दिव्यांगों को 2 हजार रूपए पेंशन देने के वचन के साथ-साथ महिला उद्यमियों को 3 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का भी वचन कांग्रेस ने दिया है। सरकार बनने के बाद नारी शक्ति एक सशक्त शक्ति बनकर उभरेंगी, प्रचार पर निकली महिलाओं ने आम मतदाताओं से आग्रह किया है कि इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निलय विनोद डागा को अपना अमूल्य मत प्रदान कर कांग्रेस के हाथ मजबुत करे ताकि आने वाले समय में महिलाएं समाज में एक अपना निश्चित मुकाम हासिल कर सके।  

Related Articles

Back to top button