Betul News : आपसी रंजिश के कारण दिया था हत्या की घटना को अंजाम, मुलताई हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
Betul News: The murder was committed due to mutual enmity; three accused involved in the Multai murder case arrested.
Betul News : बैतूल मुलताई के हत्याकांड मामले में पुलिस ने नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया था। घटना को लेकर जयस ने रविवार को मुलताई बंद का आव्हान किया था, दोपहर में कार्यकर्ताओं के बाजार में उतरने के बाद दुकानें बंद हो गई। यह बंद आशिंक सफल रहा। इधर एसपी वीरेन्द्र जैन ने बताया कि मुलताई में 28 अक्टूबर की शाम को आदित्य टेकाम की कुछ युवकों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। फरियादी सतीश पिता शिवपाल उईके वर्ष 19 वर्ष निवासी कामथ की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे। आरोपियों पर 10 हजार रूपए का इनाम भी रखा गया था। आखिरकार पुलिस को हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी राहुल उर्फ करण उर्फ धोपाड़े पिता मुन्नालाल पंवार (19) निवासी मासोद रोड मुलताई, शुभम उर्फ टिक्कू पिता जगदीश मंशुरे (18) निवासी गांधी वार्ड मुलताई सहित 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूछताछ की गई तो पता चला की पुरानी रंजिश के कारण हत्या की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से ही लोगों में आक्रोश था। इस तरह से दिया घटना को अंजाम
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 28 अक्टूबर की दोपहर को मृतक और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। इसी दिन रात्रि 8 बजे फरियादी सतीष और आदित्य एक चाय की दुकान पर बैठे थे तभी शुभम् तथा नाबालिग पुरानी रंजिश को लेकर संतीष और आदित्य से गाली-गलौच करने लगे, थोड़ी देर में गौरव सोनी, नितिन सोनी भी मौके पर पहुंचे और फरियादी सतीष और आदित्य के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान नाबालिक आरोपी आया और उसने धार-धार चाकू से आदित्य के पेट पर हमला कर दिया। गंभीर हालात में युवक को उपचार के लिए मुलताई सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र में भर्ती किया गया। हालात गंभीर होने पर उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया उपचार के दौरान आदित्य टेकाम की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें न्यायालय पेश किया गया।
बंद का मिला-जुला असर
नगर में बीते मंगलवार को आदिवासी युवक की हत्या की घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने रविवार को मुलताई बंद का ऐलान किया था। लेकिन रविवार सुबह नगर का बाजार खुल गया था वही दोपहर 12 बजे के दरमियान जब जयस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे तो कार्यकर्ताओं के आह्वान पर दुकान बंद होने लगी। जयस कार्यकर्ताओ ने नगर में घूम-घूम कर मुख्य मार्ग पर स्थित दुकान बंद कराई।



