Betul Mandi Bhav 06 October 2025 : आज 06 अक्टूबर 2025 के बैतूल मंडी भाव, 3 हजार बोरे रही उपज की आवक, कल खरीदी रहेगी बंद
Betul Mandi Bhav 06 October 2025: Betul Mandi Bhav today 06 October 2025, arrival of produce was 3 thousand bags

कृषि उपज मंडी में गेंहू, और सोयाबीन सबसे ज्यादा आवक
कृषि उपज मंडी में सोमवार
ग। को उपज की आवक में कमी आई है। गेंहू, और सोयाबीन की सबसे ज्यादा आवक है। कभी आवक बढ़ जाती तो कभी कम होती है। लेकिन किसानों को उपज के दाम अच्छे नहीं मिलने से नाराजगी देखने को मिलेगी। किसान कहते हैं कि सोयाबीन के दाम इतने अधिक कम है की लागत भी नहीं निकल पा रही है।
मूंग और उड़द की आवक आने लगी
सोमवार को मंडी में मूंग और उड़द की आवक आई है । मूंग के दाम 5500 से लेकर 6600 रुपये तक है। उड़द के दाम 6200 प्रति किवंटल के पार थे।