Betul News : स्कूटी से हो रही थी शराब और गौ-मांस की तस्करी, आरोपी को किया गिरफ्तार

Betul News: Liquor and beef were being smuggled on a scooter, accused arrested

Betul News : बैतूल पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र कुमार जैन द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में जिलेभर में अवैध नशे के कारोबार, अवैध शराब और प्रतिबंधित गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल  कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही  भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में थाना आठनेर पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

घटना का विवरण

दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को थाना आठनेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति महाराष्ट्र सीमा से सफेद रंग की स्कूटी में गौ-मांस और हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब बेचने के लिए ला रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घोघरा जोड़ पुलिया के पास नाकाबंदी की।

कुछ देर बाद एक सफेद स्कूटी (क्रमांक MP-48 ZG-6107) दिखाई दी, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान स्कूटी के आगे रखी प्लास्टिक बोरी से तीन मोटरसाइकिल ट्यूबों में भरी 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब (मूल्य लगभग ₹6,000) बरामद की गई। स्कूटी की डिक्की में तीन पन्नियों में कुल 6 किलो गौ-मांस मिला। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं मांस को गौ-मांस होना स्वीकार किया।

आरोपी की जानकारी

आरोपी यूनूस उर्फ इरफान खान पिता तैय्यद खान (38 वर्ष), निवासी आर्य वार्ड, टिकारी, बैतूल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल बैतूल भेजा गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह परिहार के साथ सउनि दिनेश धुर्वे, सउनि संतोष चौधरी, प्र.आर. पंकज बटके, आर. मनीष पटेल, आर. बीरबल मीणा, आर. प्रवीण, आर. दिनेश, आर. भीमचंचल एवं आर. गिरीराज धाकड़ शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक का संदेश

पुलिस अधीक्षक  वीरेंद्र कुमार जैन ने जिलेवासियों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई व्यक्ति अवैध शराब, नशे का कारोबार या गौ-मांस तस्करी जैसी गतिविधियों में संलिप्त है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।
उन्होंने कहा कि — “सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button