Betul Crime News : सरकारी नौकरी का झांसा देकर 27 लाख की ठगी: बैतूल पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह का किया पर्दाफाश

Betul Crime News: 27 lakhs defrauded on the pretext of government job: Betul police busted interstate gang

Betul Crime News :  सरकारी नौकरी का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बैतूल की गंज थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने अब तक लगभग ₹27 लाख की ठगी की है। पुलिस अधीक्षक की सतर्क निगरानी में की गई इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।

ऐसे हुआ मामला उजागर

फरियादी पंकज नायक (निवासी चन्द्रशेखर वार्ड, बैतूल) ने गंज थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी अश्विन धोटे (निवासी गोठी कॉलोनी, चक्कर रोड, बैतूल) ने खुद को उच्च अधिकारियों से जुड़ा हुआ बताते हुए उनकी पत्नी पूनम नायक (जो पेशे से वकील हैं) को सरकारी एडीपीओ (ADPO) पद पर नियुक्त करवाने का झांसा दिया।

शुरुआत में पंकज नायक ने आरोपी अश्विन को ₹5 लाख नकद दिए। इसके बाद, आरोपी ने यह कहकर और राशि की मांग की कि नियुक्ति प्रक्रिया में और खर्चा आएगा। फरियादी ने 26 अक्टूबर 2021 से 22 अप्रैल 2024 के बीच किस्तों में ₹27 लाख रुपये आरोपी के बताए दो अलग-अलग बैंक खातों में जमा किए।

फर्जी दस्तावेज और भोपाल भेजने का झांसा

आरोपी ने फरियादी को फर्जी चयन पत्र (Appointment Letter) और ज्वाइनिंग लेटर भी सौंपे, और मेडिकल परीक्षण के लिए भोपाल बुलाने की बात कही। जब फरियादी को संदेह हुआ और उसने रकम वापस मांगी, तो आरोपी ने धमकी दी कि “पुलिस भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”

छिंदवाड़ा में भी की गई थी ठगी

जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अश्विन ने छिंदवाड़ा जिले में भी इसी तरह नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लगभग ₹13 लाख की ठगी की है। आरोपी एनएचएम, पोस्ट ऑफिस, रेलवे, महिला बाल विकास, फॉरेस्ट, पटवारी, और एसबीआई जैसे विभागों में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे वसूलता था।

गिरफ्तारी और जब्ती

गंज पुलिस ने आरोपी अश्विन धोटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपराध स्वीकार किया और अपने दो साथियों के नाम बताए:

  • अभिजीत उर्फ वेद प्रकाश (निवासी भोपाल)
  • आशीष उर्फ मानव (निवासी पटना)

इनमें से मानव कुमार को पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने गिरोह के जरिए ठगी की बात कबूली है।
पुलिस ने आरोपी अश्विन से ₹5 लाख नकद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

अपराध पंजीयन

गंज थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 420 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 389/25 दर्ज किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

पुलिस की अपील

पुलिस अधीक्षक, बैतूल ने आमजन से अपील की है कि वे सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी से सावधान रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर कोई वित्तीय लेनदेन न करें। ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button