Betul News : पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण गला घोटकर कर दी थी हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

Betul News: Due to suspicion on the character of the wife, she was strangled to death, accused husband arrested

Betul News : थाना कोतवाली पुलिस ने महिला की हत्या के प्रकरण का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है।24 सितंबर को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत बारस्कर कॉलोनी (पुराना पारदीढाना) स्थित एक झोपड़ी में महिला का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान सुनीता पति रामसिंह सरियांम, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम चाँदबेहड़ा थाना चिचोली के रूप में हुई।

सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली श्री सत्य प्रकाश सक्सेना पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी, एसडीओपी श्री सुनील लाटा, डीएसपी श्रीमती सैफा सफा हाशमी एवं सीन ऑफ क्राइम यूनिट प्रभारी निरीक्षक आबिद अंसारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए।

विवेचना एवं खुलासा

जांच में पता चला कि मृतका पति की मृत्यु के बाद अजय भारती उर्फ संजू पिता झीनू भारती, निवासी ग्राम चंदनवाड़ा (जिला छिंदवाड़ा) के साथ रह रही थी। दोनों मजदूरी कर जीवनयापन करते थे तथा शराब का सेवन करते थे।

22 सितंबर की शाम दोनों के बीच विवाद हुआ। संजू ने पत्नी सुनीता के चरित्र पर संदेह कर गुस्से में गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट (27.09.2025) एवं जांच में हत्या की पुष्टि होने पर थाना कोतवाली में, धारा 103(1) BNS के तहत प्रकरण दर्ज कर, पुलिस टीम ने कुछ ही घंटों में आरोपी अजय भारती को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व से लंबित स्थाई वारंट (मारपीट प्रकरण) की भी तामीली की गई।

सराहनीय भूमिका

इस प्रकरण के खुलासे एवं आरोपी की गिरफ्तारी में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही –

  • निरीक्षक सत्य प्रकाश सक्सेना, थाना प्रभारी कोतवाली
  • निरीक्षक आबिद अंसारी, प्रभारी सीन ऑफ क्राइम यूनिट
  • सहायक उप निरीक्षक जगदीश नावरे
  • प्रधान आरक्षक दिनेश निमोदा, प्रधान आरक्षक तरुण पटेल
  • प्रधान आरक्षक शिव उईके, प्रधान आरक्षक सुभाष माकोडे
  • आरक्षक नितिन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button