Betul Crime News Today : सनसनीखेज मर्डर मिस्ट्री सुलझी, उधारी के 350 रुपये नही देने पर कर दी हत्या

Betul Crime News Today: Sensational murder mystery solved, murder for not paying Rs 350 borrowed money

Betul Crime News Today :  बैतूल ज़िले के सूरगांव गांव में हुई खौफनाक हत्या की गुत्थी को बैतूल बाजार थाना पुलिस ने मात्र कुछ ही दिनों में सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक मामूली से उधारी विवाद ने एक मल जान ले ली  हसिए से काटकर बेरहमी से हत्या की गई थी। 

क्या है पूरा मामला?

17 सितंबर 2025 की सुबह, सूरगांव निवासी देवराव आलोने रोज़ की तरह अपने खेत में घास काटने गए थे। लेकिन दोपहर होते-होते एक दर्दनाक खबर उनके घर आई — खेत में उनका शव खून से लथपथ हालत में मिला।

पुलिस को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी नि. अंजना धुर्वे टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। शरीर पर गहरे जख्म और हालात को देखकर साफ हो गया कि ये हादसा नहीं, बल्कि प्लान की गई हत्या है।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन स्वयं घटनास्थल पहुंचे और तुरंत आरोपी की तलाश के आदेश दिए। मामले की गंभीरता को देखते हुए केस को क्राइम सीन एक्सपर्ट्सडॉग स्क्वाड और साइबर सेल की मदद से तेज़ी से आगे बढ़ाया गया।

ऐसे हुआ सनसनीखेज खुलासा!

लगातार जांच और पूछताछ के दौरान पुलिस की नज़र एक संदिग्ध — कचरू उर्फ कचरया पिता मधू बेनाइत पर गई, जो उसी गांव सूरगांव का रहने वाला है। सख्ती से पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। मृतक देवराव ने मुझसे 350 रुपए उधार लिए थे। कई बार मांगने पर भी वापस नहीं कर रहा था, उल्टा गाली-गलौज करने लगा। गुस्से में आकर मैंने खेत में रखे हसिए से उसके सिर पर वार कर दिया और फिर पैरों से सीने पर प्रहार किया।”

हत्या के बाद आरोपी ने हत्या में प्रयुक्त हसिया और अपने खून से सने कपड़े गांव के पास एक कुएं में फेंक दिए थे। आरोपी के मेमोरेण्डम पर पुलिस ने दोनों साक्ष्य बरामद कर लिए हैं।

इन जांबाज़ अफसरों की मेहनत से टूटी खामोशी!

इस गंभीर और संवेदनशील केस में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले अधिकारी:

  • पुलिस अधीक्षक: वीरेंद्र जैन
  • एडिशनल एसपी: कमला जोशी
  • एसडीओपी: सुनील लाटा
  • थाना प्रभारी: निरीक्षक अंजना धुर्वे
  • सीन ऑफ क्राइम एक्सपर्ट: निरीक्षक आबिद अंसारी
  • और अन्य पुलिसकर्मी जैसे: नरेंद्र ठाकुर, विनोद मालवीय, आम्रपाली डाहट, साइबर सेल से बलराम, डॉग स्क्वाड के विवेक गाडगे आदि ने अहम भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button