Gold Silver Price Today: आज 11 अक्टूबर 2023 फिर सोना चांदी के दामों में बढ़ोतरी, जाने 24 कैरेट सोने के भाव

Gold Silver Price Today: Today 11 October 2023, gold and silver prices will increase again, know the price of 24 carat gold.

फ़ाइल फ़ोटो

Gold Silver Price Today: सोना- चांदी( Gold- Silver) के दामों में आज बुधवार फिर बढ़ोतरी हो गई है। पितृपक्ष होने के कारण सराफा बाजार में खरीदारी बहुत कम हो रही है। खरीदारी बहुत कम होने के बावजूद भी लोगों को सोने चांदी के भाव से राहत नहीं मिल रही है। सराफा बाजार में सोने चांदी के दामों में लगातार उतार चढ़ाव जारी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को सोने के दाम 57000 प्रति 10 ग्राम और चांदी के दाम 68000 प्रति किलो रहे। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को 24 कैरेट की शुद्धता वाले सोने के दाम 57542 रुपए और 999 शुद्धता वाली चंडी की कीमत 68875 रुपए प्रति किलो रही। बुधवार 11 अक्टूबर 2023 को सोने चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार 18 कैरेट वाले सोने के दाम 43157 प्रति 10 ग्राम दर्ज किए है। 

  1. Betul Dispute In Train: सीट को लेकर गोरखपुर एक्सप्रेस में मारपीट, 4 यात्री हुए गंभीर घायल, विवाद की जांच शुरू
सराफा बाजार में पसरा है सन्नाटा
पितृपक्ष होने के कारण सराफा बाजार में चहलपहल गायब है। मान्यता है कि पितृपक्ष में सोने चांदी के आभूषण की खरीदी नहीं की जाती है। इसलिए लोग पितृपक्ष में सोने- चांदी के आभूषण नहीं खरीदते है। पितृपक्ष खत्म होने के बाद 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में सोना चांदी की जमकर खरीदारी होगी नवरात्र के बाद दशहरा पर्व फिर दीपावली पर वह भी आ रहा है। इन सभी पर्व पर सोने चांदी के आभूषणों की जमकर खरीदारी होती है। 

Related Articles

Back to top button