MP Cold Wave Alert : एमपी में इंदौर समेत 25 जिलों में शीतलहर का अलर्ट, तेजी से कम होने लगा तापमान
MP Cold Wave Alert: Cold wave alert for 25 districts including Indore in MP, temperature starts falling rapidly
MP Cold Wave Alert : मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ी शीतलहर की मार झेल रहा है। उत्तर भारत से लगातार आ रही बर्फीली हवाओं ने प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान को सामान्य से काफी नीचे ला दिया है। अचानक बढ़ी ठंड ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है—सुबह और देर शाम के समय लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। सड़कें खाली दिखाई दे रही हैं, जबकि गर्म कपड़ों और हीटरों की मांग बढ़ गई है। स्कूली बच्चों और बुजुर्गों पर इसका विशेष असर देखा जा रहा है, जिनके लिए प्रशासन बार-बार सावधानी बरतने की अपील कर रहा है।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान राजगढ़, इंदौर और शाजापुर जिलों में तीव्र शीतलहर चलने की संभावना है। इन जिलों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है तथा हवा की रफ्तार ठंडक को और बढ़ाएगी। वहीं प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा।
विभाग ने भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, धार, देवास, शिवपुरी, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाने और दृश्यता कम होने की भी संभावना है, जिसके चलते वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कुछ दिनों तक प्रदेश में ठंड का दौर जारी रहेगा। इस दौरान लोगों को घर से निकलते समय गरम कपड़े पहनने, रात में आवश्यक होने पर ही यात्रा करने और बच्चों-बुजुर्गों को विशेष सुरक्षा देने की सलाह दी गई है। प्रशासन भी राहत व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा है ताकि कड़ाके की ठंड से लोगों को अधिक परेशानियों का सामना न करना पड़े।



