Gold- Silver Price 17 November 2025: आज सोना-चांदी के दाम गिरे, जाने 22 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के रेट
Gold-Silver Price 17 November 2025: Gold and silver prices fell today, know the rate of 22 carat 10 grams gold

Gold- Silver Price 17 November 2025: भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। कभी दामों में कमी आ जाती तो कभी बढ़ोतरी हो जाती है। 17 नवंबर 2025 दिन सोमवार को सोना- चांदी के दाम में कमी आई है । (Gold- Silver Price) सोने की कीमत 1 लाख 10 ग्राम के पार पहुंच गये। वही शुद्ध चांदी के भाव 1 लाख प्रति किलो से अधिक पहुंच गए हैं। इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सोमवार को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के दाम 122714 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 122223 रुपये है। 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने के दाम 1132406 रुपये 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 92036 रुपये, 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के दाम 71788 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 1 लाख 54 हजार 130 रुपये प्रतिकिलो पर पहुँच गए है।
