Betul News : विशेष अभियान चलाकर तीन दिन में हो फसल नुकसानी का पुनः सर्वे : हेमंत खंडेलवाल

Betul News: A special campaign should be launched to re-survey crop damage within three days: Hemant Khandelwal

Betul News : बैतूल में दीपावाली के पश्चात हुई बारिश के बाद जिले में हुई भारी फसल नुकसानी पर विधायक बैतूल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमन्त खंडेलवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए पुनः सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चूंकि एक सर्वे पहले हो चुका हैं, जिसमें ऐसे कई किसान छूट गए हैं, जिनकी फसल हालही में हुई बारिश के कारण खराब हुई है। ऐसे सभी किसानों का सर्वे किया जाएं, ताकि कोई भी प्रभावित किसान आर्थिक सहायता से वंचित न रहे।
    सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फसल नुकसानी, खाद वितरण और मंडी व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में केंद्रीय मंत्री जनजातीय कार्य , विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल, विधायक आमला डॉ योगेश पंडाग्रे, विधायक मुलताई  चंद्रशेखर देशमुख, विधायक भैंसदेही श्री महेंद्र सिंह चौहान तथा कलेक्टर बैतूल  नरेन्द्र कुमार सहित कृषि विभाग, सहकारिता एवं मंडी के अधिकारी उपस्थित रहें। विधायक घोड़ाडोंगरी श्रीमती गंगाबाई उईके वर्चुअली बैठक में शामिल हुई। केंद्रीय मंत्री श्री उईके ने कहा कि किसानों के फसल सर्वे ओर बीमा कंपनी के इंटीमेशन का कार्य पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से पूर्ण किया जाएं। समस्त संबंधी विभाग अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर सर्वे पूर्ण कराएं। सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
  विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि जिले में ग्राम पंचायत स्तर तक विशेष अभियान चलाकर आगमी तीन दिनों में सर्वे कार्य पूर्ण कराएं और किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएं। उन्होंने विशेष जोर देते हुए कहा कि फसल बीमा क्लेम की राशि से भी कोई बीमित किसान वंचित न रहें। जिले में सवा लाख से अधिक किसान बीमित है, सभी किसानों का इंटीमेशन (शिकायत) दर्ज कराए हैं। जोकि सभी के लिए चिंता की बात हैं।
     विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि कृषि, जनपद और राजस्व का अमला अपने क्षेत्र में फील्ड विजिट करें और सभी प्रभावित किसानों से संपर्क कर उनका बीमा कंपनी के पोर्टल पर तीन दिन के अंदर इंटीमेशन दर्ज कराए। इसी प्रकार रेवेन्यू के अमला भी फील्ड में जाकर पुनः सर्वे करें। जिससे किसान आरबीसी 6(4)  के तहत आर्थिक सहायता और बीमा कंपनी की राशि प्राप्त हो सके। विधायक डॉ पंडाग्रे ने भी कहा कि राजस्व सर्वे और बीमा कंपनी को प्राप्त इंटीमेशन में विसंगति न हो। इसके लिए कृषि विभाग बीमा कंपनी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करें।

     समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि राजस्व और कृषि विभाग का दल तीन दिन में सर्वे का कार्य प्राथमिकता से पूर्ण कराएं। सर्वे में कोई भी प्रभावित किसान न छुटे। सर्वे के पश्चात उन्हें शीघ्र आर्थिक सहायता का भुगतान भी किया जाएं। विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले सहित प्रदेश में पर्याप्त खाद उपलब्ध हैं। किसानों को खाद मिलने में किसी प्रकार की परेशानी और असुविधा न हों। व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहें। इसी प्रकार मंडी में भी सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रहे। मंडी में मानक गुणवत्ता की सोयाबीन, धान और मक्का खरीदा जाएं। भारसाधक अधिकारी भी नियमित मंडी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button