MP News : मदरसे से बरामद हुए करीब 20 लाख के नकली नोट, इमाम गिरफ्तार

MP News: Fake currency worth Rs 20 lakh recovered from madrasa, Imam arrested

Oplus_131072

MP News खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र के ग्राम पैठियां (मछौड़ी रैय्यत) में स्थित एक मदरसे में बड़ी मात्रा में नकली नोट मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत जुबेर पिता अशरफ अंसारी के कमरे से नकली नोटों के बंडल जब्त किए हैं। बरामद नकली नोटों की कुल राशि 19 लाख 78 हजार रुपए बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, मामला तब सामने आया जब मालेगांव पुलिस ने नकली नोटों के जाल में शामिल दो आरोपियों — जुबेर और उसके साथी नजीम अकम अयूब अंसारी — को 10 लाख रुपए के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया। मीडिया में खबर आने के बाद जावर क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पहचान की कि गिरफ्तार आरोपी जुबेर, पैठियां गांव की मस्जिद में इमाम है।

सूचना मिलते ही जावर पुलिस ने गांव पहुंचकर जांच शुरू की और ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद जब उच्च अधिकारियों ने मालेगांव पुलिस से संपर्क किया, तो पुष्टि हुई कि गिरफ्तार किया गया आरोपी वही जुबेर है जो पैठियां की मस्जिद में इमाम के रूप में कार्यरत था।

फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है कि नकली नोटों का यह नेटवर्क कितना बड़ा है और इसमें अन्य कौन-कौन शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button