Betul News : नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी गिरफ्तार, वाहन चालक फरार
Betul News: Accused of gangraping a minor arrested, driver absconding
Betul News : बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना हुई। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी वाहन चालक फरार है। एसपी वीरेंद्र जैन ने बताया कि 31 अक्टूबर 2025 की शाम लगभग 5:00 बजे 14 वर्षीय पीड़िता निवासी थाना आमला, स्कूल से छुट्टी के बाद अपनी सहेलियों के साथ नेहरू पार्क घूमने गई थी। उसी दौरान आरोपियों ने उसे बहलाकर यह कहकर कि वे उसे घर छोड़ देंगे, अपनी स्कॉर्पियो वाहन में बैठा लिया। इसके बाद वाहन को सुनसान दिशा में कमानी पुलिया के पास ले जाकर दो आरोपियों द्वारा बारी-बारी से दुष्कर्म किया, जबकि वाहन चालक ने नाबालिक बालिका के साथ छेड़छाड़ की गई । पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर आरोपीगण द्वारा बालिका को रात लगभग 8:30 बजे आमला रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया गया। इसके बाद 1 नवम्बर 2025 को जीआरपी आमला द्वारा घटना की सूचना थाना आमला को दी गई। तत्पश्चात विस्तृत पूछताछ के उपरांत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया। फरार वाहन चालक की तलाश पतारसी हेतु गठित टीम रवाना की है। आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। अभिरक्षा में लिये गये आरोपियों के विरूद्ध पूर्व से ही मारपीट एवं गाली गलौच के प्रकरण पंजीबद्ध है।



