MP Cough Syrup Scandal: जहरीले कफ सिरप ने अब तक ली 20 मासूमों की जान, कंपनी का मालिक फरार, एमपी पुलिस कर रही तलाश
MP Cough Syrup Scandal: Toxic cough syrup has claimed the lives of 20 innocent people, the company owner is absconding, MP police are searching for him.
MP Cough Syrup Scandal : मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है। इस घटिया और खतरनाक सिरप ने 20 से ज्यादा मासूम बच्चों की जान निगल ली, जिसके बाद सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। श्रीसन कंपनी के खिलाफ अब राज्यव्यापी शिकंजा कस दिया गया है।
इस घिनौनी लापरवाही और लालच ने न केवल मासूमों की जान ली, बल्कि दवा उद्योग की पोल भी खोल दी है। सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी पर हत्या के समान अपराध का केस दर्ज किया गया है। कंपनी के फरार मालिक रंगनाथन की तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस की SIT टीम तमिलनाडु के कांचीपुरम पहुंच चुकी है। उसके सिर पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
12 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) की कमान जबलपुर की एडीशनल एसपी अंजना तिवारी संभाल रही हैं। टीम लगातार तमिलनाडु में छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
जांच में खुलासा हुआ है कि यह कंपनी 2009 में बंद हो चुकी थी, लेकिन इसके डायरेक्टर्स ने 2011 में नाम बदलकर फर्जी लाइसेंस पर फिर से उत्पादन शुरू कर दिया। यानी यह अपराध सोची-समझी साजिश और मुनाफाखोरी की भूख का नतीजा है।
प्रदेश सरकार ने साफ चेतावनी दी है — “मासूमों की मौत के गुनहगारों को फांसी जैसी सजा दिलाई जाएगी।” स्वास्थ्य और औषधि विभाग ने श्रीसन कंपनी के सभी उत्पादों को देशभर में जब्त करने और नष्ट करने के आदेश दिए हैं।
यह मामला सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है। जहरीली दवा से बच्चों की जान लेना निर्ममता की पराकाष्ठा है। अब पूरा देश इस बात की प्रतीक्षा कर रहा है कि आरोपी रंगनाथन को जल्द गिरफ्तार कर कानून के शिकंजे में लाया जाए, ताकि कोई भी कंपनी दोबारा ऐसी मौत बांटने वाली दवा बनाने की हिम्मत न करे।