Telecom News : BSNL की धमाकेदार वापसी अगस्त में एयरटेल को पछाड़ Jio के बाद बनी नंबर 2 कंपनी

Telecom News: BSNL makes a strong comeback in August, surpassing Airtel to become the No. 2 company after Jio.

Telecom News :  सरकारी दूरसंचार कंपनी BSNL के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) द्वारा जारी अगस्त महीने के आंकड़ों में BSNL ने सबको चौंका दिया है। कंपनी ने नए ग्राहकों को जोड़ने के मामले में निजी दिग्गज Bharti Airtel को पीछे छोड़ दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2025 में Jio ने सबसे ज्यादा 19.5 लाख नए ग्राहक जोड़े हैं, जबकि BSNL ने 13.8 लाख नए यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा। इसके मुकाबले Airtel केवल 4.96 लाख नए ग्राहकों तक ही सीमित रह गई।

BSNL के लिए यह उपलब्धि खास इसलिए भी है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने देशभर में अपने 4G नेटवर्क की शुरुआत की है। नए सिग्नल और बेहतर कवरेज के साथ सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने एक बार फिर मार्केट में अपनी मजबूत वापसी के संकेत दिए हैं।

टेलीकॉम एक्सपर्ट्स का कहना है कि BSNL की यह ग्रोथ कंपनी के 4G नेटवर्क विस्तार, सस्ते प्रीपेड प्लान्स और ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत पकड़ की वजह से संभव हुई है। आने वाले महीनों में यदि BSNL इसी रफ्तार से यूजर्स जोड़ती रही, तो वह Airtel और Jio दोनों के लिए चुनौती बन सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button