MP News : छिंदवाड़ा में 14 बच्चों की मौत के बाद एक्शन: सीएम मोहन यादव ने चार अफसरों पर गाज गिराई

MP News: Action taken after the death of 14 children in Chhindwara: CM Mohan Yadav took action against four officers.

MP News :  मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में 14 बच्चों की मौत के बाद आखिरकार सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मामले में चार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, दो औषधि निरीक्षकों को हटाया गया, जबकि खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य का स्थानांतरण कर दिया गया है।

सीएम मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने कहा कि “मानव जीवन की सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी।

कार्रवाई के तहत छिंदवाड़ा के औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा, जबलपुर के औषधि निरीक्षक शरद कुमार जैन, और खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के उप संचालक शोभित कोस्टा को निलंबित किया गया है। वहीं, ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य को पद से हटा कर स्थानांतरित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने बैठक में यह भी निर्देश दिए कि “कोल्ड्रिफ सिरप” दवा का जो भी स्टॉक दुकानों में उपलब्ध है, उसे तुरंत जब्त किया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि छिंदवाड़ा और आसपास के जिलों में जिन परिवारों ने यह दवा खरीदी है, उनके घरों से दवा रिकवर करने के लिए सघन अभियान चलाया जाए।

डॉ. यादव ने संबंधित विभागों को यह भी आदेश दिया कि अन्य दवाओं की प्रभावशीलता का परीक्षण कराया जाए और यह जांच की जाए कि दवा पैकेजिंग पर सभी आवश्यक चेतावनियाँ और सावधानियाँ सही ढंग से लिखी जा रही हैं या नहीं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button